जन्माष्टमी के दिन पूजा और व्रत करने के बावजूद फल नहीं मिलता तो शायद कुछ न कुछ कमी रह गई है. ऐसे में आज आपको उन गलतियों के बारे में बताएंगे, जो जाने-अनजाने में भक्त करते हैं.
काले रंग को आमतौर पर अंधकार और अशुभ चीजों का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन काले रंग की कोई सामग्री भगवान को अर्पित न करें और पूजा के समय भी काले रंग के वस्त्र धारण न करें.
ज्योतिष के अनुसार, अगर आप मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने जा रहे हैं तो भूलकर भी उनके पीठ की तरफ से दर्शन न करें.
जन्माष्टमी के दिन सात्विक भोजन करें. इस दिन लहसुन, प्याज, मांस और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए.
जन्माष्टमी पर तुलसी के पत्तों को तोड़ने से बचना चाहिए. श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है और विष्णु के विग्रह रूप शालीग्राम और तुलसी का विवाह कराया जाता है.