OPPO Band 2 जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने जा रहा है. इस फिटनेस बैंड को एक सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया जा चुका है
OPPO Band 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.57 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टवॉच के साइज के बराबर ही है.
OPPO Band 2 में अपोलो 3.5 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8 एमबी पीएसआररैम और 128 एमबी नंद स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 200 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 14 दिन के बैटरी बैकअप के साथ आती है. इसमें मैग्नेटिक सपोर्टेड फास्ट चार्जर दिया गया है.
इसमें 200 से अधिक वॉच फेस दिए गए हैं. साथ ही इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड् और एनएफसी चिपसेट दी गई है. यह कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट सिस्टम के लिए जानी जाती है.
यह बैंड 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग जैसे भी फीचर्स हैं. यह ब्लूटूथ वी 5.0 के साथ आती है.
यह बैंड 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आती है. इसमें स्लीप ट्रैकिंग जैसे भी फीचर्स हैं. यह ब्लूटूथ वी 5.0 के साथ आती है.
बीते सप्ताह चीन में OPPO Watch 3 series के साथ ओप्पो बैंड 2 को भी पेश किया जा चुका है. ओप्पो बैंड 2 की शुरुआती कीमत 249 युआन (करीब 2900 रुपये) रखी गई, जिसमें स्टैंडर्ड वर्जन आता है, जबकि एनएफसी वर्जन के लिए 299 युआन (करीब 3500 रुपये) खर्च करने पड़ते हैं.