प्रज्ञानानंदा ने फिर वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दी मात

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर 16 साल के आर प्रज्ञानानंद ने इस साल तीसरी बार दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. एफटीएक्स क्रिप्टो कप के अंतिम दौर में भारतीय खिलाड़ी ने कार्लसन को 4-2 से हराया. 

प्रज्ञानानंद ने कार्लसन से लगातार तीन बाजियां जीती, जिनमें टाईब्रेक की दो बाजियां भी शामिल हैं.

कार्लसन पर जीत के बावजूद वो अंतिम तालिका में दूसरे स्थान पर रहे. कार्लसन ने सबसे ज्यादा अंक हासिल करके खिताब अपने नाम किया.

कार्लसन ने कुल 16 अंक हासिल किए, जबकि प्रज्ञानानंद ने 15 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया.कार्लसन और प्रज्ञानानंद के बीच पहली दो बाजियां ड्रॉ रही.

नार्वे के खिलाड़ी ने तीसरी बाजी जीती, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को टाईब्रेकर तक खींच दिया.

इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने टाईब्रेकर में दोनों बाजियां जीतकर कार्लसन को हैरानी में डाल दिया.

प्रज्ञानानंद इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और इससे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में विश्व चैंपियन कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं.