Fire Boltt Hulk Smartwatch को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, अगर आप भी एक नई वॉच खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फायर बोल्ट ब्रांड की इस स्मार्टवॉच में आप लोगों को कई खासियतें देखने को मिलेंगी.
इस वॉच में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 368 x 448 पिक्सल रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. ब्लूटूथ कॉलिंग वाली इस वॉच में ढेरों वॉच फैस दिए गए हैं जिन्हें आप इस्तेमा कर सकते हैं.
फोन से कनेक्ट होने पर आपको वॉच पर ही पूरी कॉल हिस्ट्री, क्विक एक्सेस डायलपैड और सिंक कॉन्टैक्ट्स जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा.
इनबिल्ट वॉइस असिस्टेंट के साथ इस वॉच में एक स्पीकर और एक माइक दिया गया है. ये वॉच 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी ऑफर करती है, जैसे कि आपको इस वॉच के साथ हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है.
कंपनी का दावा है कि नॉर्मल मोड में ये वॉच 6 दिनों तक और 15 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देती है. डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस स्मार्टवॉच को आईपी67 रेटिंग मिली हुई है.
इस वॉच के जरिए आप म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल कर सकेंगे, साथ ही आपको मोबाइल पर आने वाले नोटिफिकेशन सीधे वॉच पर मिलते रहेंगे. इसके अलावा ये वॉच आपकी पानी पीने के लिए भी रिमाइंड कराती रहेगी.
इस फायर बोल्ट वॉच की कीमत 3499 रुपये तय की गई है, ग्राहक इस स्मार्टवॉच को गोल्ड पिंक, ब्लैक, ब्लू और सिल्वर रंग में खरीद सकंगे. उपलब्धता की बात करें तो ये वॉच ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी गई है.