50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy A04 लॉन्च

Samsung Galaxy A04 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, ये सैमसंग फोन कंपनी के गैलेक्सी ए03 का ही अपग्रेड वर्जन है.

फोन में 6.5 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करती है.

फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए

फोन में वाई-फाई 802.11एसी, 4जी VoLTE, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ वर्जन 5 और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक सपोर्ट दिया गया है.

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये एक्सीनॉस 850 हो सकता है.

इस सैमसंग मोबाइल फोन की कीमत और उपलब्धता से पर्दा उठना तो अभी बाकी है लेकिन हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि इस हैंडसेट की कीमत 169 यूरो (लगभग 13,418 रुपये) है.