OnePlus ने भारत में OnePlus Nord Wired इयरफोन लॉन्च कर दिए हैं. ये देश में ब्रांड के पहले वायर्ड ईयरफोन हैं. भारत में OnePlus Nord Wired इयरफोन की कीमत 799 रुपये है और इनकी बिक्री 1 सितंबर से शुरू होगी.
नॉर्ड वायर्ड इयरफोन में म्यूजिक को कंट्रोल करने, कॉल एक्सेस करने और वॉयस असिस्टेंट को लागू करने के लिए कंट्रोल बटन के साथ एक इनलाइन माइक भी है. हुड के तहत, वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन में 9.2 मिमी ड्राइवर और 0.42cc साउंड कैविटी दी गई है.
ईयरफोन के अंदर एक मैग्नेट दिया गया है, जो ऑडियो कंट्रोलर के रूप में काम करता है. इसे अनक्लिप करने से ऑडियो ऑटोमैटिकली प्ले हो जाएगी ऑडियो को रोकने के लिए आप उन्हें क्लिप कर सकते हैं.
ये इयरफोन इन-ईयर स्टाइल और एंगल्ड डिजाइन के साथ आते हैं जो काफी कंफर्ट प्रदान करते हैं.
वनप्लस नॉर्ड वायर्ड इयरफोन 1 सितंबर से ब्रांड की अपनी वेबसाइट, ऐप और एक्सपीरियंस स्टोर पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा इन्हें अमेजन और रिलायंस डिजिटल और माईजियो, क्रोमा, संगीता मोबाइल्स, पूर्विका, बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स, विजय सेल्स सहित अन्य ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है.