भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी ने एक नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है. कंपनी ने मेड इन इंडिया से प्रेरित होकर ETRYST 350 बाइक को लॉन्च कर दिया है.
भारतीय बाजार में ETRYST 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये है. लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्यूफैक्चरिंग जैसे काम भारत में ही पूरे हुए हैं.
ये सभी काम प्योर ईवी के हैदराबाद स्थित टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट सेंटर में किए गए हैं. प्योर ईवी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है. आइए लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइस के फीचर्स देखते हैं.
प्योर ईवी ETRYST 350 एक हाई परफार्मेंस बाइक है. कंपनी ने इसे आम भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पेश किया है.
प्योर ईवी ने इलेक्ट्रिक बाइक के बैटरी पैक पर काफी घ्यान दिया है. ऑटो वेबसाइट ड्राइव्सपार्क के अनुसार प्योर ईवी ने यह भी दावा किया है कि उनके द्वारा तैयार किया गया बैटरी पैक कठिन पर्यावरण स्थिति में भी काम करता है.