स्मार्टफोन में लेदर टेक्सचर डिजाइन दी गई है। जो इसे और भी कहा बनाती है। इसके टीम कलर वेरिएंट उपल्ब्ध होंगे।
कम्पनी ने स्मार्टफोन की जानकारी पेश कर दी है । Redmi A1 में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
यह भी कहा जा रहा है की स्मार्टफोन Mediatek Helio प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ 3GB रैम भी उपलब्ध होगा। हालांकि अब तक कंपनी ने इन फीचर्स को कन्फर्म नहीं किया है।
बैक में square कैमरा मॉड्यूल दिया गीस है, इसके साथ एक सिंगल सेंसर एलईडी फ्लैश के साथ मौजूद है। लेफ्ट में सिम कार्ड ट्रे बटन है।
कंपनी ने टीज़र जारी करते हुए स्मार्टफोन में फास्ट इंटरनेट और क्लीन सॉफ्टवेर का दावा किया है। अब तक इसके कई फीचर्स रहस्य है, इसके लिए कुछ दिनों का इंतजार करना पड़ेगा।