दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पेशेवर टेनिस से संन्यास का ऐलान किया है.
फेडरर ने गुरुवार (15 सितंबर) को सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी. स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी ने कहा कि अगले सप्ताह लंदन में वह लीवर कप में आखिरी बार खेलते हुए नजर आएंगे.
41 साल के फेडरर ने अपने 24 साल के टेनिस करियर में कई उपलब्धियां हासिल की है.
रोजर फेडरर (Roger Federer) ने 20 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते हैं. इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपना आखिरी टूर्नामेंट जुलाई 2021 में विंबलडन (Wimbledon) के रूप में खेला था. इसके बाद से वह कोर्ट पर नहीं उतरे हैं.
रोजर फेडरर ने 6 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक बार फ्रेंच ओपन, 8 बार विंबलडन और 5 बार यूएस ओपन (US Open Tennis) खिताब पर कब्जा जमाया है.
रोजर फेडरर पिछले साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टेनिस खिलाड़ी बने थे. उनकी कुल कमाई लगभग 718 करोड़ रुपये रही. इसमें उनके एजेंट की फीस और टैक्स शामिल नहीं है.
रोजर फेडरर 310 सप्ताह तक विश्व रैंकिंग में नंबर वन पर रहे हैं. वह 8 बार विंबलडन ग्रैंडस्लैम जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.