Asus ROG Phone 6D सीरीज लॉन्च हो चुका है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स शामिल है, Asus ROG Phone 6D और Asus ROG Phone 6D Ultimate इनके नाम है।
दोनों ही स्मार्टफोन में 165Hz रिफ्रेश रेट मौजूद है। इस सीरीज में सबसे खास Asus ROG Phone 6D Ultimate है।
Asus ROG Phone 6D Ultimate की कीमत भारतीय करेंसी के हिसाब से 1,08,900 रुपये है। वहीं Asus ROG Phone 6D की कीमत 72,600 रुपये है।
दोनों ही स्मार्टफोन सिंगल कलर में उपलब्ध है। इनका कलर ग्रे है। स्मार्टफोन की डिजाइन और लुक काफी आकर्षक है।
दोनों ही स्मार्टफोन में Media Tek Dimensity 9000+ उपलब्ध है। दोनों में सिर्फ स्टोरेज का अंतर है।
Asus ROG Phone 6D में 16 जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं Asus ROG Phone 6D Ultimate में 512जीबी स्टोरेज मिलता है।
Asus ROG Phone 6D सीरीज में AeroActive पोर्टल दिया गया है, जो स्मार्टफोन को कूल रखने में काम आता है।
दोनों स्मार्टफोन में 50MP सोनी IMX766 मेन कैमरा, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलता है। फ्रंट में 12MP कैमरा है। 6000mAh की बैटरी के साथ 65W फास्ट चार्जिंग उपलब्ध है।