ICC ने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव  किए हैं। इन बदलावों का इस्तेमाल 16 अक्टूबर को टी20 में भी होगा। आइए  जानें-

आईसीसी के नए नियमों के तहत थूक (saliva) पर प्रतिबंध है। इसे हमेशा के लिए बैन कर दिया गया है।

अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है तो नया बल्लेबाज स्ट्राइक एंड पर बल्लेबाजी करेगा।

नए बल्लेबाज को क्रीज पर पहुँचने के बाद तय समय में ही बैटिंग के लिए तैयार होना होगा। टी20 में इसके लिए 90 सेकेंड का समय मिलेगा।

बल्लेबाज के पास खेलने का अधिकारी होगा। नए नियम के तहत बल्लेबाज को गेंद को आगे बढ़कर या ऑफ साइड में जाकर शॉट खेलने का फायदा होगा।

यदि कोई गेंदबाजी के दौरान फील्डिंग साइड की तरफ गलती या जानबूझकर मूवमेंट  करता है तो उसे बल्लेबाज की टीम को पेनल्टी में 5 रन मिलेंगे और बॉल को डेड  करार किया जाएगा।

नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े बल्लेबाज के क्रीज से बाहर निकलने और गेंदबाज द्वारा होने आउट करने को ICC ने मंजूरी दे दी है।