Ducati ने अपनी नई क्रूजर बाइक से पर्दा हटा दिया है। इस बाइक का नाम Ducati Diavel V4 है, जो ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है।
बहुत जल्द Ducati Diavel V4 भारत में भी लॉन्च हो सकती है। इस बाइक लुक बेहद आकर्षक है। इसका इंजन सबसे बेहद खास है।
Ducati Diavel V4 के लिक्विड कूल्ड इंजन की क्षमता 1,158cc है। जो 165.7 bhp पॉवर और 126NM टॉर्क उत्पन्न कर सकता है।
Ducati Diavel V4 में 6-स्पीड गियर ट्रांसमिशन के साथ क्विक शिफ्टर मिलता है। साथ ही इंजन में फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Ducati Diavel V4 का लुक पॉवर क्रूजर की तरह है, जिसका हेडलाइट अपडेटेड है। इसमें नया टेल लैम्प भी मिलता है और क्वाड एग्जोस्ट भी लगे हुए हैं।
इस बाइक में कई राइडिंग मोड, पावर मोड, 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, कॉर्निंग एबीएस, व्हीली कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल डायनेमिक टर्न इंडीकेटर्स और टर्न बाय टर्न नेविगेशन भी मिलता है।