WhatsApp प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। दुनिया भर में इसके करोड़ों यूजर्स हैं। अक्सर WhatsApp नए-नए अपडेट करता है।

WhatsApp पर फिर से नए फीचर्स आने वाले हैं। ऐसे 5 फीचर्स यूजर्स को नजर आएंगे, जो आपकी चैटिंग का अंदाज बदल देगा।

बहुत जल्द ग्रुप में प्रोफाइल पिक्चर का फीचर मिलने वाला है, इस फीचर के  जरिए यूजर्स आसानी से ग्रुप में अन्य यूजर्स को पहचान पाएंगे।

WABetaInfo के मुताबिक बहुत जल्द WhatsApp पर मीडिया के साथ कैप्शन का  ऑप्शन मिल सकता है। इस फीचर के जरिए इमेज और वीडियो के साथ यूजर्स कैप्शन  जोड़ कर मैसेज फॉरवर्ड कर पाएंगे।

सेन्सिटिव फोटो को ब्लर का ऑप्शन बहुत जल्द WhatsApp पर मिल सकता है। यूजर्स इस फीचर के जरिए फोटो को ब्लर करके शेयर कर पाएंगे।

WhatsApp पर बहुत जल्द चैट विद योरसेल्फ का फीचर मिल सकता है। फिलहाल Meta इन फीचर्स पर काम कर रहा है।

बहुत जल्द WhatsApp पर WhatsApp  डेस्कटॉप मीडिया ऑटो-डाउनलोड का फीचर  मिलने वाला है। इस फीचर के तहत यूजर्स के डेस्कटॉप पर ऑटोमैटिकली मीडिया  डाउनलोड कर सकते हैं।