टाटा की नेक्सन भारत में सबसे ज्यादा एसयूवी की बिक्री करती है। कंपनी ने 6 एसयूवी वेरिएन्ट को बंद कर दिया है।
कहा जा रहा है कंपनी न्यू जनरेशन के वेरिएन्ट को जोड़ने की तैयारी कर रही है। इस लिस्ट में कई प्रसिद्ध एसयूवी भी शामिल हैं।
फिलहाल नेक्सन कस्टमर्स को 67 वेरिएन्ट के ऑप्शन दे रही है। जिसमें 18 डीजल मॉडल, 19 पेट्रोल वेरिएन्ट और 30 ऑटोमैटिक वेरिएन्ट शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने XZ, XZA, XZ+ (O), XZA+(O), XZ+ (O) डार्क और XZA+(O) डार्क वेरिएन्ट को बंद कर दिया है।
इन सभी कारों की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेक 14.08 लाख रुपये तक देखी गई है। यह कीमत एक्स शो रूम है।
टाटा नेक्सन में कई कमाल के फीचर्स मिलते हैं, जो इसे खास बनाता है। कार में डिजिटल एलसीडी इन्सट्रूमएनी क्लस्टर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।