हर साल ‘वर्ल्ड डायबिटीज डे 2022’ 14 नवंबर को सर फ्रेडरिक बेंटिंग की जन्म तिथि पर मनाया जाता है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आज लगभग 463 मिलियन लोग डायबिटीज से जूझ रहे हैं. इन 90% डायबिटीज के मरीजों को टाइप-2 डायबिटीज है.
वर्ल्ड डायबिटीज डे की इस साल की थीम एक्सेस टू डायबिटीज एजुकेशन (Access to Diabetes Education) है.
वर्ल्ड डायबिटीज डे 1991 में शुरू होने के बाद से हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है. इस तिथि पर विश्व मधुमेह दिवस मनाने का कारण सर फ्रेडरिक बैंटिंग का जन्मदिन है, जिन्होंने चार्ल्स बेस्ट और जॉन जेम्स के साथ मिलकर इंसुलिन की खोज की थी.
इंटरनेशनल डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा ही इस दिन को तय किया गया था. 1991 से इसे वैश्विक दिन के रूप में यूएन से पहचान मिली और सबको यह समझ आने लगा कि यह एक काफी गंभीर बीमारी है.