एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसने फैंस का दिल बखूबी जीत लिया है।
एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती से ही नहीं बल्कि स्माइल से भी लोगों के बीच छाई रहती हैं। उनकी कितनी प्यारी स्माइल है आप खुद ही देख लीजिए।
अपनी खूबसूती में चार-चांद लगाने का एक्ट्रेस खुले बाल रखकर करती हुई नजर आईं। वो इन तमाम तस्वीरों में काफी सुंदर लग रही हैं।
डीपनैक गाउन पहनकर देती दिखीं है गजब पोज। तारीफ करते नहीं थक रहे हैं फैंस।
जो भी तस्वीरें रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की है उसमें वो मस्तीभरे अंदाज में नजर आईं। दिल खोलकर वो पोज देती दिखी हैं।