टीवी एक्ट्रेस हाल में न्यू ईयर के मौके पर गोवा ट्रिप एन्जॉय करके आईं हैं।
जिसके बाद अभी हाल में देबिना ने इंस्टाग्राम पर बीच बेबी बन गोवा से अपना हॉट लुक शेयर किया है।
देबिना, गुरमीत ने अपनी गोवा ट्रिप के दौरान न्यू बोर्न बेटी संग ये फोटोशूट कराया। जिसमे कपल ने अपनी बेटी के नाम का एलान किया। दोनों ने अपनी बेटी का नाम 'दिविशा' रखा है।
इस फोटो में आप गोवा में समुंदर किनारे पापा बेटी की मस्ती देख सकते हैं।
गोवा में मस्ती के दौरान देबिना और गुरमीत ने बेटी संग से लवली फेमिली मूमेंट कैप्चर किया।
इस तस्वीर में गुरमीत अपनी बेटी लियाना संग पानी की लहरों के बीच एन्जॉय करते दिख रहे हैं।