ग्जरी ब्रांड Diesel एक बार फिर अपने नए प्रोडक्ट के लिए चर्चा में है
इससे पहले कंपनी की मिनी स्कर्ट ने सुर्खियां बटोरी थी. क्योंकि, ये स्कर्ट दिखने में बेल्ट जैसी थी.
अब Diesel ने एक जैकेट को लॉन्च किया है. इंटरनेट यूजर्स इस महंगी जैकेट को पत्ते गोभी जैसा कर रहे हैं.
हम Diesel के जिस जैकेट की बात रहे हैं वो एक विंटर जैकेट है.
इसकी कीमत 60,000 रुपये है और ये ब्लू कलर में भी उपलब्ध है. कंपनी ने इस जैकेट को W-Ralle regular fit dyed/washed winter jacket के तौर पर लिस्ट किया है.