विधायकों की सुरक्षा को लेकर गर्माई सियासत, अब राज्यपाल ने CM को लिखा पत्र

भोपाल।
सुरक्षा को लेकर बीजेपी(bjp) विधायकों(mla) की शिकायत को मध्यप्रदेश (madhypradesh)के राज्यपाल(governer) लालजी टंडन(lalji tandan) ने गंभीरता से लिया है।उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री(cheif minister) कमलनाथ(kamalnath) को पत्र लिखा है। राज्यपाल ने बीजेपी के ज्ञापन के साथ सीएम कमलनाथ (Kamalnath) को चिट्ठी लिखकर प्रदेश के विधायकों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई है।

दरअसल, दो दिन पहले पूर्व मंत्री (former minister) और बीजेपी (bjp) विधायक (mla ) विश्वास सारंग (vishwas sarang) व संजय पाठक( sanjay pathak) ने खुद को जान का खतरा बताया था।इसके बाद बीजेपी विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष (state vice president) रामेश्वर शर्मा (rameshwar sharma) ने केंद्रीय गृह मंत्री (central home minister) अमित शाह (amit shah) को पत्र (letter) लिखकर बीजेपी के विधायकों के साथ-साथ सरकार से नाराज 25 से 30 कांग्रेस बसपा और सपा के विधायकों तथा निर्दलीय विधायकों के लिए सरकार से जान का खतरा बताया था।इसके बाद शनिवार को नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की है। बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल ने कमलनाथ सरकार पर द्वेषपूर्ण कार्यवाही किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही अपने परिवार की जीवन की सुरक्षा की मांग की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News