काजोल ने 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत कि थी
16 साल कि उम्र में पढ़ाई छोड़ बॉलीवुड में बनाई अपनी जगह
"DDLJ" से मिली सपनो को नई उडान इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई और वह कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आईं
अजय देवगन से उनकी मुलाकात ‘हलचल’ फिल्म के दौरान हुई थी
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, माय नेम इज खान, फना, गुप्त जैसी कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीत चुकी हैं
फिलहाल काजोल अभी 180 करोड़ की मालकिन हैं।
महंगी कारों की भी शौकीन हैं। काजोल, उनके पास Audi A5, Rolls Royce Cullinan, BMW X7 और Mercedes Benz है।
friendship day 2023 : इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के लिए हो कुछ खास