आपकी बालकनी में नहीं आती धूप तो लगा सकते हैं ! ये 6 प्लांट
सबसे पहले नंबर पर आता है मॉन्स्टेरा एडानसोनी I यह पौधा देखने में बहुत खूबसूरत लगता है. इसकी पत्तियों का शेप बहुत ही अटर्कैटिव होती हैं
Monstera adansonii
आप इस पौधे को भी लगा सकती हैं. इसकी लंबी-लंबी पत्तियां जिसके बीच में सफेद रंग की लंबी लकीरे होती हैं जो इसे बहुत खूबसूरत बनाती हैं. इस पौधे को मेंटेन करना बहुत आसान होता है
Chinese evergreen
इसकी लंबी लंबी पत्तियां बहुत ही खूबसूरत लगती हैं. इसे भी आप अपनी बालकनी में लगा सकती हैं. इसको भी सनलाइट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसकी आप कटिंग कर सकती हैं
Dracena
इस पौधे की पत्तियां आम की पत्तियों से थोड़ी मिलती जुलती हैं. इसके पत्तों में पीला-पीला छींट होता हैं जो इसे और खूबसूरत बनाते हैं
croton
इस पौधे की पत्तियां आम की पत्तियों से थोड़ी मिलती जुलती हैं. इसके पत्तों में पीला-पीला छींट होता हैं जो इसे और खूबसूरत बनाते हैं
aglaonema pink lady
यह भी कम रोशनी वाला पौधा है. इसे भी मेंटेन करना बहुत आसान होता है
z z plant
टेंनिंग से बचाए और त्वचा कि रंगत निखारेंगे ये असरदार घरेलू उपाय