रोशनी के बिना भी हमे क्यों चमकता हुआ नज़र आता हैं चाँद 

चांद की अपनी कोई रोशनी नहीं है, न ही को ऊर्जा है जिससे वह चमके 

चांद पृथ्वी के चारों चक्कर लगाता है जिसके कारण हम चंद्रमा को पूरी तरह से नहीं देख पाते और उसका कुछ हिस्सा ही हमें दिखाई देता हैं  

चांद पर कोई वातावरण नहीं है ऐसे में सूर्य की किरणों का उसपर अच्छा प्रभाव है 

सूर्य का प्रकाश चांद की सतह से टकराकर परावर्तित होकर पृथ्वी पर पहुंचता है

 इसलिए  चांद हमें  चमकता हुआ दिखाई देता  है 

पृथ्वी से चंद्रमा की दूरी लगभग 3,84,400 किमी है

इसलिए चाँद की रोशनी धरती पर केवल 1.3 सेकेंड में पहुंच जाती है

पीएम मोदी ने स्कूल में बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन,दी शुभकामनाएं