हमारी खूबसूरती हमारे चेहरे से शुरू होती है ऐसे में चेहरे पर आया कोई भी दाग हमारी खूबसूरती को कम कर देता हैं
आंखों के नीचे डार्क सर्कल थकान, नींद पूरी न होने,डिहाइड्रेशन, अधिक तनाव, अव्यवस्थित लाइफस्टाल या उम्र बढ़ने के साथ आने लगते हैं
ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खेआजमाकर अपने डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकते हो I
डार्क सर्कल दूर करने के लिए आलु के रस में नींबू की कुछ बूंदे डालकर इसे रूई की सहायता से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे समाप्त हो जाएंगे I
टी-बैग को कुछ देर पानी में डुबोकर रखे और थोड़ी देर फ्रिज में ठंडा होने दे I कुछ देर बाद इसे निकालकर आंखों पर रखकर लेट जाएं दस मिनट तक रोज ऐसा करने से फायदा होगा
दिन में दो बार कच्चे ठंडे दूध कोआँखों के नीचे लगाने से जल्दी फायदा होता हैं
बादाम के तेल की कुछ बूंदे लेकर आँखों ने नीचे धीरे-धीरे मालिश करे I काले घेरे खत्म हो जायेंगे I
टमाटर के रस को नींबू की कुछ बूंदों के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है I
ब्रेकफास्ट में इन चीजों को करे शामिल,दिनभर बनी रहेगी एनर्जी