पृथ्वी के अपनी धुरी पर घुमने के कारण ही दिन और रात होते हैं

आपको जानकर हैरानी होगी की धरती पर कई ऐसे जगह हैं जहाँ कभी भी सूर्य अस्त नहीं होता हैं

नॉर्वे ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है। इसी वजह से नार्वे को 'लैंड ऑफ द मिडनाइट सन' भी कहा जाता है

  नॉर्वे

स्वीडन में मई से अगस्त के आखिरी तक आधी रात को सूर्य अस्त होता है। लेकिन सुबह 4.30 बजे फिर से उदय हो जाता है जहां पर छह महीने तक सुबह रहती है

स्‍वीडन

आइसलैंड ऐसा देश है जहां मई से जुलाई तक सूरज कभी नहीं डूबता है। यहां आधी रात को भी दिन की रोशनी का आनंद उठा सकते हैं इन स्थानों पर मिडनाइट सन देखा जा सकता है

आइसलैंड

अलास्का में मई से जुलाई अंत तक सूर्य कभी अस्त नहीं होता। यहां रात के करीब 12: 30 बजे सूर्य अस्त होता है और 51 मिनट के बाद फिर से सूर्योदय हो जाता हैं

अलास्का

फिनलैंड ऐसा देश है यहां के अधिकांश हिस्‍सों में गर्मी के दौरान लगभग 73 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता

फिनलैंड

गर्मी के मौसम में कनाडा में 50 दिनों तक सूर्य अस्त नहीं होता, कनाडा के कुछ हिस्‍सों में ही ऐसा होता है

 कनाडा

यहाँ रात की रौशनी से बचने के लिए लोग घरों में काले पर्दों का इस्तेमाल करते हैं

हिन्दू धर्म में सुहागिनों और कुंवारी कन्याओं के सबसे बड़े पर्व में से एक हैं हरतालिका तीज