घर पर गणपति जी की स्थापना करने से सारे विघ्न दूर हो जाते हैं और घर मे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती हैं 

आप बहुत आसान तरीकों से घर पर ही गणपति जी की मूर्ति बना सकते हो 

सबसे पहले आप आटे में अलारोट मिला ले और विनेगर मिले हुए पानी से आटा गूथ लें, इससे आटा खराब नहीं होगा और चीटियाँ भी नहीं आयेंगी

step  -1

आटे के अलावा मिट्ट, क्ले, पेपर की लुग्दी से भी गणपति बना सकते हैं, कलरफुल गणपति बनाने के लिए इसमें फूड कलर मिलाया जा सकता हैं 

आटे के 4 टुकड़ो में से एक ले इसे चपटा करके आधार बनाये और स्केल की मदद से चिकना कर लें 

step -2 

मिट्टी के 2 गोले बनाये और आधार के ऊपर रखकर बड़े गोले से धड़ और छोटे से सिर बनाएं 

step -3 

मूर्ति के पैर, हाथ और सूंड बनाने के लिए चार लंबे रोल बनाएं, 2 रोल को धड़ के ऊपर चिपकाएँ हाथ का आकार देने के लिए बीच में से घुमाते हुए ऊपर लाए 

step -4 

इसके बाद एक बड़ा रोल लेकर सिर के बीच में रखें और बायीं ओर गुमाते हुए सूंड का आकार दें 

step -5 

कान और आँख बनाने के लिए छोटे-छोटे गोले बनाये और पानी की कुछ बूंदे लेकर चिपका दें, एक बड़ा गोला लेकर हाथ में लड्डू बना दें 

step -6 

फाइनल टच देने के लिए पानी के हाथ से पूरी मूर्ति को आकार दें, आप अपनी इच्छा अनुसार भी डेकोरेशन कर सकती हैं 

step -7 

सहजन की फली को ड्रमस्टिक या मोरिंगा कहा जाता है यह एक सुपर के तौर पर उपयोगी हैं