काम के साथ अपने शरीर का ध्यान रखना भी बेहद जरुरी हैं

दिनभर ऑफिस में और घर पर काम करते हुए बहुत थका हुआ और लो फील होता हैं I 

रोज सुबह अपने लिए थोडा का समय निकालकर ये योगासन जरुर ट्राई करें I

ये 5 योगासन आपके एनर्जी लेवल को बढायेंगे और आप दिनभर तरोताज महसूस करेंगे I

वृक्षासन - यह आपके पेरों को मजबूत बनाता हैं, तंत्रिका तंत्र को शांत करता हैं और साइटिका के दर्द से आपको आराम दिलाता हैं 

प्राणायाम - नियमित रूप से प्राणायाम करने से  यह मस्तिष्क में ऑक्सीजन युक्त रक्त के संचार को बढ़ाता हैं जिससे आप दिनभर ऊर्जावान महसूस करते हैं 

मार्जरासन-बिटिलासन - यह योगासन करने से शरीर और मन दोनों शांत रहते हैं, ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने वाले लोगो के कमर और पीठ के दर्द को ठीक करता हैं  

भुजंगासन - रीढ़ की हड्डी को मजबूत करता है, तनाव और थकान को दूर करता हैं, हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करता हैं 

पवनमुक्तासन - यह आसन महिलाओं के लिए फ़ायदेमंद हैं फैट को बर्न करता हैं, वजन को कम करता है और स्पाइन की फ़्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने में मदद करता हैं 

सूर्य और उसके चारों ओर घुमने वाले आकाशीय पिंड सौरमंडल का निर्माण करते हैं