मच्छरों के काटने से डेंगू और मलेरिया जैसी कई तरह की बिमारियों का खतरा बढ़ जाता हैं
अगर आपके घर में भी मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया हैं, और इन्हें भगाने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा I
तो इन घरेलू उपायों को अपनाकर इस प्रॉब्लम से बचा जा सकता हैं
यह घरेलु उपाय बाजार में मिलने वाले रिफिल और कॉइल से भी ज्यादा असरदार और सुरक्षित हैं
कपूर जलाने से
कपूर की तीखी गंध मच्छरों को भगाने के लिए काफी हैं कुछ कपूर को लेकर एक कोने में जलाये और सारे खिड़की-दरवाजे बंद कर दें ये एंटीबैक्टीरियल और डिसइंफेक्टेंट की तरह काम करता हैं इससे सारे मच्छर भाग जायेंगें I
नीम की पत्तियां जलाएं
यह एक पुराना और अचूक उपाय हैं नीम की पत्तियों को जलाकर सोने से पहले पूरे घर में इसका धुआं करने से सारे मच्छर भाग जाएंगें
कॉफी पाउडर
जहाँ भी आसपास मच्छर पनप रहे हो वहाँ कॉफी पाउडर छिड़क दे सारे मच्छर मर जाएंगें
नींबू और लौंग
नींबू को बीच में कट करके उसमे कुछ लौंग फसा दे और घर के कोने में रख दें यह एक बहुत ही पुराना उपाय हैं जो मच्छरों को आपसे दूर रखेंगा I
लहसुन
यह मच्छरों को घर में घुसने से रोकता हैं लहसुन को पीस कर पानी में उबाल ले और एक स्प्रे बोतल में भरकर घर के हर कोने में छिड़क दें, यह मच्छरों को घर के अन्दर नहीं आने देगा I
नीम का तेल
नीम के तेल में कपूर मिलकर एक बोतल में भर लें और इसे तेजपत्तों पर स्प्रे करके जलाएं, यह सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं हैं और इससे मच्छर भी भाग जाएंगे
घर में नाराज पितरों को कैसे करें प्रसन्न, किस दिशा में होता हैं घर में पितरो का वास