घर में रखें बस ये एक चीज, नहीं भटकेंगे कीड़े, साफ-सफाई होगी आसान

साधारण से दिखने वाले तेज पत्ते में छुपे हैं कई औषधीय गुण I

बरसात का मौसम हो या दिवाली की साफ-सफाई घर में हर जगह कीड़े नजर आ ही जाते है I 

घर में तेज पत्तों का ऐसे करें इस्तेमाल  -

अगर घर में बहुत चूहे आ गये है तो 2 तेज पत्ते को तोड़कर वहाँ रख दे, आपको पता भी नहीं चलेगा और चूहे आपका घर छोड़कर भाग जाएंगे I

घर में रखें कबड या किसी भी फर्नीचर में जहाँ आप अपने कपड़े रखते हो उस जगह 2 या 3 तेज पत्ते रख दें I इससे कीड़े भी नहीं लगेंगे और कपड़ों से एक अलग ही महक भी आएगी I  

इसके अलावा आप किचन में यूज होने वाले किसी भी सामान जिसमे कीड़े या घुन लगने का डर बना रहता हैं उसमे भी तेज पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं I 

तेज पत्ते के इस्तेमाल से आपका घर साफ तो रहेगा ही साथ ही बेक्टीरिया फ्री भी रहेगा I घर में होने वाले पेस्ट कंट्रोल का खर्चा भी आप बचा सकते हैं I

सेहत के लिए फायदेमंद हैं चिया सीड्स, बच्चों को ऐसे बनाकर दें स्मूदी I