नारियल शेक एक बहुत ही बेहतरीन शेक हैं इसे दूध और नारियल से बनाया जाता हैं I
कोकोनट मिल्क शेक हेल्दी होने के साथ-साथ बहुत टेस्टी भी होता हैं आइए देखतें हैं इसकी रेसिपी -
सामग्री - – कद्दूकस नारियल - 1 कप – चीनी - 2 टेबल स्पून – इलायची पाउडर - ¼ छोटी चम्मच – बादाम - 1 (बारीक कतरा हुआ) – दूध - 2 कप
विधि - सबसे पहले एक ब्लेंडर में कद्दूकस किया हुआ नारियल,दूध और इलायची पाउडर डालकर अच्छे से ब्लैंड कर लें I
एक बार फिर जार में बचा हुआ दूध और आइसक्यूब डालकर ब्लैंड करें I
इसे एक गिलास में निकले और ऊपर से बादाम डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें I