Apple Face Pack: त्वचा को कुदरती सुंदर बनाएगा सेब से बना यह फेस पैक, जानिए घर पर कैसे बनाएं

अक्सर लोगों को त्वचा से संबंदित कुछ ना कुछ प्रॉब्लेम होती रहती हे  खास तौर पर सर्दियों मे स्किन के ड्राइनस , स्क्रैचीस ऐसे छोटे मोठे इशू आते रहते हे

तो इससे छुटकारा पाने के लिए एप्पल बोहत हे फायदेमंद होता है

सेब से केसे बनाए फैसपैक  ?

इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले कटोरी में कद्दूकस किए हुए सेब लें और उसमें दो चम्मच शहद मिला लें। इस मिश्रण को आप अपने चेहरे और हाथों पर कम से कम 20 मिनट के लिए लगाकर रखें।

सेब ओर सहद

समय पूरा होने के बाद सादे पानी से चेहरा और हाथ धो लें। अगर कम से कम हफ्ते में दो बार यह फेस पैक लगाया जाए, तो इसका असर जल्द ही देखने को मिलता है।

समय

इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी कद्दूकस किए हुए सेब में दो चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। इस मिश्रण को तकरीबन 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाए रखें।

सेब और दही

समय पूरा होने के बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें। ऑयली स्किन वाले लोगों के लिए यह फेस पैक बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है।

समय

यहा दी गई खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी  विशेष जानकारी के लिए अपने विशेषज्ञ से संपर्क करे

नोट

glowing skin : संतरों के  छिलके से ब्यूटी हेक्स

यह भी पढ़े