पूजा के दीपक को धोए या नहीं ?

हिंदू धर्म मे पूजा पाठ के दौरान धूप ओर दीप जलाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है

रोज पूजा हो या कोई त्योहार के दिन  बिना दीपक जलाए पूजा पूर्ण नहीं होती

आज हम आपको बताएंगे  दीपक को धोना चाहिए या नहीं जब आपको पूजा करनी हो तब

अगर आप मिट्टी का दीपक का प्रयोग कर रहे हो तो उसे धो कर फिर से पूजा मे प्रयोग ना करे

मिट्टी के दीपक मे तेल के कारण  कालापन आ जाता है ओर इसी को दोबारा इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है

इसलिए  अगर आप मिट्टी का दीपक नियमित रूप से नया ही लगाए

पूजा मे अगर आप नया दीपक जलाते  हो तो इसे आप धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हो

पूजा मे अगर आप नया दीपक जलाते  हो तो इसे आप धोकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हो

नोट

क्या होती है सिचुएशनशिप आजकाल क्यू इतना ट्रेंड मे है ?

यह भी पढ़े