कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने की तैयारी में शिवराज सरकार, भेजी जाएंगी 100 बसें

भोपाल।

उत्तरप्रदेश सरकार(up government) के निर्णय की ही तर्ज पर अब मध्यप्रदेश सरकार(mp government) भी प्रदेश के मेडिकल(medical) और इंजीनियरिंग(engineering) की तैयारी कर रहे छात्रों को राजस्थान(rajasthan) के कोटा(kota) से वापस लाने की तैयारी में है। जिसके लिए शिवराज सरकार(shivraj government) से मिले निर्देशों के तहत श्योपुर(sheopur) कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कोटा कलेक्टर(kota collector) ओमप्रकाश कसेरा से बात की है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में करीब 100 बसें मध्य प्रदेश से कोटा भेजी जाएगी। 50 सीटों वाली इन बसों में 20 से अधिक छात्रों के बैठने की अनुमति नहीं होगी। वही प्रदेश में आने से पूर्व ही उन छात्रों की स्क्रीनिंग(screening) की जाएगी।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News