इस तरह के पुरुषों से आकर्षित होती है महिलाए

जैसे की एक महिला अपना जीवन किस तरह के पुरुष के साथ अपना जीवन बिताना चाहती है ये कई फ़ैक्टर्स पर निर्भर करता है

पसंदीदा पुरुष

अमेरिका सहित ओर कई देशों मे शोध किए गए है । कुछ खूबीयां ऐसे है जो हर औरत को किसी रिस्ते के प्रति सुरक्षित करती है

शोध

रिसर्च मे पाया गया है की महिला एक हट्टे - कट्टे पुरुष से आकर्षित होती है ओर लेकिन ये रिस्ता लंबे समय तक टीके ये बात कई फ़ैक्टर्स पर निर्भर करता है

आकर्षण

एक महिला अपने जीवन साथी पाने के लिए जो सबसे ज्यादा खूबिया देखती है वो है सुखी पुरुष

हंसमुख

sense of humour अच्छा हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है । पर रिस्ते मे प्यार बरकरार रहे ये महिला के लिए बोहत ही आवश्यक होता है

प्यार

किसी भी रिस्ते मे भरोसा होना जरूरी है इसलिए पार्टनर के प्रति ईमानदारी ओर ऐसी ही उम्मीद करती है एक महिला

लॉयल

किसी भी रिस्ते मे बातचीत होना जरूरी है । अगर ना हो या थोड़ा हो तो फिर मनमुटाव होता है इसलिए अपने पार्टनर से बात करना जरूरी है। क्यू की महिला हर बात अपने पार्टनर से करना चाहती है

पार्टनर की बात सुने

यहा दी गई खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है किसी भी विशेष जानकारी के लिए अपने एक्सपर्ट के सलाह ले

नोट