हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य 2024

दोस्तों, भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर कई छोटी बातों को नजर अंदाज कर देते है।

यदि जीवन से जुड़ी उन सभी चीजों पर थोड़ा सा भी ध्यान दिया जाए तो आप सोच नहीं सकते हैं कि आपका जीवन कितना दिलचस्प हो सकता है

 यदि पृथ्वी को धूल का एक कण माना जाए तो सूर्य का आकार संतरे के बराबर होगा।

आपकों शायद ही पता होगा कि, सुबह सूर्य की रोशनी में समय बिताने से Stress और Dipression कम होता है

आपको जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि आइसलैंड में कुत्ता पालना कानूनन अपराध है।

बता दें कि, भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है।

 यदि कोई व्यक्ति जीवन भर दाढ़ी नहीं बनवाता तो उसकी दाड़ी की लंबाई 13 फीट तक हो सकती है।

अंतरिक्ष यात्री के लिए इस्तेमाल होने वाले एक स्पेस सूट की कीमत 83 करोड़ रुपए होती है।