सनी लियोनी के साथ हुई अजीब घटनाएं! भगवान को किया याद- 'मुझे संयम का पाठ पढ़ा रहे हैं
mpbreakingnews
सनी लियोनी ने मलेशिया में अपने साथ हो रही रहस्यमयी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे भगवान उन्हें धैर्य और विनम्रता का पाठ पढ़ा रहे हैं।
mpbreakingnews
सनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे समुद्र, रेत और बादलों से घिरे आसमान के बीच डेक पर खड़ी नजर आईं।
mpbreakingnews
सनी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और वीडियो के जरिए अपनी जिंदगी के खास पलों को फैंस के साथ शेयर करती हैं।
mpbreakingnews
सनी ने कहा कि अगर उन्हें पहले से चेतावनी मिलती, तो वे मानसिक रूप से तैयार हो पातीं।
mpbreakingnews
सनी ने अपनी टीम के साथ एक बीटीएस वीडियो शेयर किया, जिसमें रील बनाने की मस्ती और मजाकिया पल दिखाए गए।
mpbreakingnews
सनी और उनके पति डेनियल वेबर ने अपनी शादी के 13 साल पूरे होने पर मालदीव में बच्चों के साथ वचनों को फिर से दोहराया।
mpbreakingnews
एक शख्स ने सनी लियोनी के नाम का इस्तेमाल कर राज्य सरकार की योजना का गलत फायदा उठाते हुए 1000 रुपये प्रति माह प्राप्त किए।
mpbreakingnews
सनी की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बीच उनके नाम का दुरुपयोग करते हुए अटपटी घटनाएं भी चर्चा में आईं।
‘मैं किसके पास जाकर रोती’, एक्ट्रेस जब बनी फिल्ममेकर, दूसरी ही फिल्म पर उठे सवाल, अब ऐसी मूवी बनाने से पकड़े कान