"तुम गुड लुकिंग नहीं हो" ये सुनकर हुई रिजेक्ट, फिर 15 साल बाद बदली तक़दीर, 2023 में बिना हीरो के दी सुपरहिट फिल्म
mpbreakingnews
अदा शर्मा को अपने लुक्स के कारण इंडस्ट्री में कई रिजेक्शन झेलने पड़े. उन्हें कहा गया कि वे 'गुड लुकिंग' नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.
mpbreakingnews
12वीं के बाद अदा ने पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया. उन्होंने कथक की डिग्री ली और अमेरिका में साल्सा, जैज व बैले का ट्रैनिंग लिया.
mpbreakingnews
अदा ने 2008 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म '1920' से डेब्यू किया. उनके ऐक्टिंग की काफी प्रशंसा हुई, लेकिन इसके बाद वे लंबे समय तक बड़े स्टारडम से दूर रहीं.
mpbreakingnews
15 साल तक वे फ्लॉप और औसत फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और इंडस्ट्री में बनी रहीं.
mpbreakingnews
अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ब्लॉकबस्टर साबित हुई. यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फीमेल सेंट्रिक फिल्म बनी.
mpbreakingnews
'द केरल स्टोरी' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ कमाए और वर्ल्डवाइड 303 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे यह कंगना और आलिया की फिल्मों से भी आगे निकल गई.
mpbreakingnews
अदा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अपनी मिमिक्री और खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं, जिससे वे सोशल मीडिया पर भी चर्चा में रहती हैं.
mpbreakingnews
अब अदा शर्मा अपनी अगली फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' में नजर आएंगी. इस रोल के लिए उन्होंने 10 किलो वजन बढ़ाया है.
‘बस तेरा प्यार है’ ने शाहिद कपूर को बनाया सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, रिलीज होते ही गाने ने मचाया धमाल, दिलों में फिर जगी ‘कबीर सिंह’ की यादें।