mpbreakingnews

गुस्से में लाल हो जाता है बच्चा? पॉजिटिव पैरेंटिंग से उसके एग्रेशन को करें दूर, कारगर हैं ये 5 उपाय!

mpbreakingnews

गुस्सा केवल बाहरी प्रतिक्रिया नहीं होती, बल्कि इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं. पहले समझें कि बच्चा क्यों गुस्से में है और फिर धैर्यपूर्वक उसे संभालें.

mpbreakingnews

अगर आप खुद गुस्से में आकर बच्चे को डांटेंगे, तो वह भी यही तरीका सीखेगा. इसलिए पहले खुद शांत रहें और प्यार से समझाएं.

mpbreakingnews

बच्चे को खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने दें. जब वह महसूस करेगा कि उसकी बात सुनी जा रही है, तो उसका गुस्सा धीरे-धीरे कम होगा.

mpbreakingnews

 अगर बच्चा बहुत गुस्से में है, तो उसका ध्यान किसी दूसरी एक्टिविटी की ओर मोड़ें, जैसे कहानी सुनाना, टहलने ले जाना या खेल खिलाना.

mpbreakingnews

बच्चे को सही-गलत का फर्क प्यार और धैर्य से सिखाएं. सजा देने की बजाय उसे समझाएं कि गुस्से को सही तरीके से कैसे संभालें.

mpbreakingnews

 जब भी बच्चा गुस्से में हो, तो उसे सिखाएं कि किस तरह वह शांत होकर अपनी समस्या का हल निकाल सकता है.

mpbreakingnews

बच्चे को डांटने की बजाय पाज़िटिव वर्डस का इस्तेमाल करें, जैसे "चलो मिलकर सोल्यूशंस ढूंढते हैं" या "तुम इसे और अच्छे तरीके से कर सकते हो".

mpbreakingnews

जब बच्चा गुस्से को शांतिपूर्ण तरीके से संभाले, तो उसकी तारीफ करें. इससे उसमें आत्मविश्वास बढ़ेगा और वह सही व्यवहार दोहराने की कोशिश करेगा.

क्या आप भी अपने बच्चे को पढ़ाई के लिए बार-बार टोकते रहते हैं? यदि हां, तो यह गलती हो सकती है। जानिए कैसे बनाएं बच्चे का बैलेंस्ड स्टडी रूटीन