पातालकोट मामले में हरिरंजन पर गिरेगी गाज! अजय सिंह ने CM को लिखा पत्र

Avatar
Published on -
action-may-be-again-on-ias-hariranjan-rao-on-patalkot-case-ajay-singh-wrote-letter-cm-kamalnath-

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा के पातालकोट की जमीन निजी कंपनी को देने के मामले में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव हरिरंजन राव पर गाज गिर सकती है। इस मामले से जुड़ी फाइल मुख्यमंत्री ने तलब कर ली है। बताया गया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विभाग की इस करतूत से बेहद नाराज हैं। जल्द ही सरकारी जमीन को निजी कंपनियों को देने वाले अफसरों पर कार्रवाई की जा सकती है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने हरिरंजन राव के खिलाफ कार्रवाई के लिए सीएम को पत्र लिखा है| 

अजय सिंह ने आईएएस हरिरंजन राव पर पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव रहते हुए नियमों को दरकिनार कर सरकारी जमीनों की बंदरबांट का आरोप लगाया है| टूरिज्म के होटल भी बेच डाले| अजय सिंह ने आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार के शासनकाल में मध्य प्रदेश के पर्यटन विभाग को मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ प्रमुख सचिव ने बेच डाला। अजय सिंह का कहना है कि दिग्विजय सरकार में जब वे पर्यटन मंत्री थे तो पर्यटन विभाग केवल पर्यटन विभाग हुआ करता था। शिवराज के खासम खास इस आईएएस अधिकारी ने पर्यटन विभाग और पर्यटन निगम के अलावा एक बोर्ड भी बना डाला और फिर नियमों को तोड़ मरोड़ कर अपने हिसाब से मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को बेच दिया।  


About Author
Avatar

Mp Breaking News