Tue, Dec 30, 2025

कर्ज से परेशान होकर किसान की पत्नी ने खाया जहर, बैंक के नोटिस से परेशान होकर दी जान

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
कर्ज से परेशान होकर किसान की पत्नी ने खाया जहर, बैंक के नोटिस से परेशान होकर दी जान

छतरपुर, संजय अवस्थी। कोरोना महामारी के दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं। गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे बुन्देलखण्ड में इस महामारी के कारण हालात और बिगड़ऩे लगे हैं। बुधवार को कर्ज (loan) में डूबे एक किसान की पत्नी (farmer’s wife) ने जहर खा लिया (suicide) जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के पुत्र ने परिवार की दुख भरी व्यथा सुनाते हुए कहा कि बैंक से मिल रहे नोटिस (bank loan notice) के कारण उनकी मां ने जिंदगी गवां दी। अब पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है।

ये है मामला

अलीपुरा क्षेत्र के ग्राम बड़ागांव निवासी 65 वर्षीय किसान हरदयाल कुशवाहा के पांच बेटे और एक बेटी हैं। हरदयाल और उसकी पत्नी जानकी कुशवाहा अपनी चार बीघा जमीन में सब्जी की फसल उगाकर जीवन-यापन करते आ रहे थे। पांचों बेटे परिवार के गुजर-बसर के लिए दिल्ली में मजदूरी करते थे। बहन की शादी के लिए परिवार ने 6 साल पहले सहकारी बैंक से 25 हजार रूपए का कर्ज लिया और बैंक ऑफ बड़ौदा से तीन साल पहले 80 हजार रूपए का कर्ज लिया था। लॉकडाउन के कारण पांचों बेटे दिल्ली से वापिस लौट आए और काम न मिलने के कारण बेरोजगारी में घर बैठ गए। इधर बैंक वाले पुराने कर्ज को लेकर परिवार को परेशान कर रहे थे, जिसके चलते 60 वर्षीय जानकी कुशवाहा ने 16 सितम्बर को जहर खा लिया। परिवार के लोग उन्हें छतरपुर के मिशन अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए जहां बुधवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया।

न गरीबी रेखा का राशन कार्ड, न संबल योजना में नाम

मृतका के बेटे ग्यासी कुशवाहा ने बताया कि 7 लोगों का एक गरीब परिवार जिसके पास सिर्फ चार बीघा जमीन थी, उसके पास कोई गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं है। कई बार प्रयास किया लेकिन राशन कार्ड नहीं बन सका। संबल योजना में भी परिवार का नाम दर्ज नहीं है। परिवार के सामने भूखों मरने की नौबत तीन महीने पहले ही आ गई थी। मां जब जहर खाकर अस्पताल पहुंची, तब इलाज के लिए भी गांव के लोगों से 50 हजार रूपए 10 फीसदी ब्याज पर उठाए। अब मां भी चली गई और 50 हजार का अतिरिक्त कर्ज भी चढ़ गया। ग्यासी ने बताया कि मां कर्ज को लेकर परेशान थी जिसके चलते उसने खेत पर ही कीटनाशक पी लिया था।

इनका कहना-

महिला की मौत का मामला संज्ञान में आया है। बेटे के कथन अनुसार जो बैंक उन्हें परेशान कर रहे थे उनके संबंध में जांच की जाएगी। समीर सौरभ, एएसपी, छतरपुर