कलेक्टर और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक, आईएएस ने दफ्तर से बाहर निकाला

high-voltage-debate-between-the-collectors-and-the-Congressmen-in-alirajpur

अलीराजपुर| मध्य प्रदेश में 15 साल बाद सत्ता में आई कांग्रेस के नेताओं की अधिकारियों के साथ पटरी नहीं बैठ रही है| ताजा मामला अलीराजपुर का है, जहां जनसुनवाई के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के साथ तीखी बहस हो गई। विवाद बढ़ने पर कलेक्टर ने कांग्रेस नेताओं को बाहर करा दिया| वहीं कलेक्टर के रवैये से नाराज कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की और जिला कांग्रेस ने 24 जून को जिला बंद का आह्वन किया है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी अधिकारियों की शिकायत की बात कही| 

दरअसल, मंगलवार को दोपहर करीब 12.45 बजे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष महेश पटेल समर्थकों समेत बड़ी संख्या में कलेक्टर के ऑफिस पहुंचे। इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष ओम राठौड़, पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम डी माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे| सभी कांग्रेस नेता एक साथ कलेक्टर के सामने आ धमके और कलेक्टर सुरभि गुप्ता को नानपुर में शासकीय जमीन पर दुकान बनाकर बेचने की शिकायत की और कहा कि बुधवार को दुकान का उद्घाटन हो रहा है। इस पर रोक लगाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। इस बीच कलेक्टर सुरभि गुप्ता कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम डी माहेश्वरी पर भड़क गई और कहा कि ऊंगली दिखाकर बात मत करिए। इस पर कांग्रेस नेताओं ने भी कलेक्टर से कहा कि वे उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही हैं। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई। मौके पर मौजूद जिला पंचायत सीईओ के साथ भी कांग्रेस पदाधिकारी की तीखी नोकझोंक हुई। बहस के दौरान कलेक्टर गुप्ता ने कांग्रेस पदाधिकारियों से कह दिया कि आप बाहर चले जाइए। इसके बाद कांग्रेस नेता समर्थकों सहित कलेक्टोरेट से बाहर हो गए और कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।


About Author
Avatar

Mp Breaking News