कमलनाथ कैबिनेट की बैठक में इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Approval-of-these-important-proposals-in-the-meeting-of-Kamal-Nath-Cabinet

भोपाल| मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में सोमवार शाम को कैबिनेट की अहम बैठक हुई| इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं| कैबिनेट ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है| जिसके बाद अब केंद्र के समान राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 12 फीसदी डीए मिलेगा| इससे सरकार पर 1 हजार 647 करोड़ का वित्तीय भार आएगा। इसका लाभ 4.5 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। 

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी है| कैबिनेट ने 27% ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। अध्यादेश को मंजूरी के लिए विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। सरकार ने इससे संबंधित अध्यादेश के जरिए अन्य पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरियों में 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत आरक्षण दिया है। इसके हिसाब से सभी विभागों को अपने भर्ती नियमों में संशोधन करना है, जो अभी तक नहीं हुआ है। प्रदेश में अनुसूचित जाति और जनजातियों को 36 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। सवर्ण आरक्षण के क्रियान्वयन को लेकर गाइडलाइन भी 13 जून को तय हो सकती है। सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट उप समिति की पहली औपचारिक बैठक 13 जून को बुलाई गई है। कई राज्य संविधान संशोधन से जुड़े इस प्रावधान को लागू कर चुके हैं, लेकिन मध्यप्रदेश में इसे लागू करने की जगह मंत्रिमंडलीय समिति बनाई गई, जो तय करेगी कि इसे किस रूप में क्रियान्वित किया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News