दिल्ली के बीआरटी को तोड़ने वाली टीम ही तोड़ेगी BRTS कॉरिडोर!

BRTS-Corridor-decision-by-delhi-team-in-july

भोपाल| प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से बीआरटीएस कॉरिडोर को तोड़ने की चर्चाएं हैं| बैरागढ़ के व्यापारी भी नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह के समक्ष कॉरिडोर तोड़ने की मांग कर चुके हैं| लंबे समय के बाद 25 जून को सेंट्रल रोड़ रिसर्च टीम भोपाल आ रही है जो बीआरटीएस को लेकर निरीक्षण करेगी और तय करेगी उसे तोड़ना है या उसे ठीक करना है| 

दरअसल बस रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) निर्माण के समय डेडिकेटेड लेन में चलने वाले बसों में सवार होने और उतरने बस स्टॉप की बात चली तो दावा किया गया था कि ये वल्र्ड क्लास रहेंगे| भले ही कॉरिडोर टूट जाए स्टॉप अगले पंद्रह साल तक सुविधा देंगे| 2013 से अब तक महज पांच साल का समय बीता है| 82 स्टॉप में से 60 में टूट फूट साफ नजर आने लगी है जबकि इनके निर्माण की मजबूती के नाम पर लागत तीन गुना तक बढ़ा दी गई थी| शुरुआत में 82 स्टॉप के लिए आठ करोड़ रुपए तय थे बाद में ये राशि 20 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गए| 


About Author
Avatar

Mp Breaking News