किताबों से शिवराज के संदेश हटाने में जुटा शिक्षा विभाग

Education-Department-to-remove-Shivraj's-message-from-books

भोपाल।

सत्ता में आते ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार सुर्खियों में बनी हुई है। कभी तबादलों को लेकर तो कभी नए नए फरमानों को लेकर ।अब सरकार ने नया आदेश जारी किया है, जिसकी चर्चा सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, सरकार की ओर से  एक आदेश जारी हुआ है, जिसमें सरकारी स्कूलों में निःशुल्क वितरित की जाने वाली पाठ्यपुस्तकों में छपे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश वाले पेज को हटाने को कहा गया है। सुत्रों की माने तो सरकार को डर है कि अगर किताबों में शिवराज के संदेश गए तो उससे लोगों के बीच गलत मैसेज जाएगा कि प्रदेश में अब भी बीजेपी की सरकार है और शिवराज सीएम। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News