शिवराज की प्रिय योजनाओं के बजट में कमलनाथ सरकार ने चलाई कैंची

Kamal-Nath-government's-cut-budget-of-shivraj-branding-plan-

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है। बजट में जनता पर कोई भी नया कर नहीं लगाया गया है, लेकिन पूर्व की भाजपा सरकार के समय में संचालित हो रहीं ऐसी योजनाएं जिनके पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद की ब्रॉडिंग कर रहे थे, ऐसी योजनाओं पर कैंची चला रही है। खासकर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, मेधावी छात्र योजना का बजट कम कर दिया है। ये ऐसी योजनाएं हैं, जिनके जरिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद की ब्रॉडिंग की थी। 

सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, आवास, किसान, गरीबों पर खासा फोकस दिया है। बजट पूरी तरह से कांग्रेस के वचन पत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कमलनाथ सरकार ने शिवराज सरकार के समय में देश भर में लोकप्रिय रहीं योजनाओं के बजट में इजाफा किया है। खासकर लाड़ली लक्ष्मी योजना का बजट पिछली सरकार की अपेक्षा बढ़ाया गया है। यानी कमलनाथ सरकार ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि बजट प्रदेश के विकास के लिए बनाया है। सरकार का फोकस लीकेज पर अंकुश लगाना है। हालांकि विपक्ष ने कमलनाथ सरकार के बजट को निराशाजनक और जनता के साथ छलावा बताया है। जबकि सत्ता पक्ष ने प्रदेश के विकास का बजट बताया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News