कमलनाथ सरकार फिर लेगी एक हज़ार करोड़ का कर्ज, इन कामों में करेगी खर्च

Kamal-Nath-government-will-take-a-loan-of-one-thousand-crores

भोपाल।  मध्य प्रदेश में विकासकार्यों को पूरा करने के लिए सरकार लगातार कर्ज लेने पर मजबूर हो रही है। किसान कर्ज माफी से लेकर तमाम खर्चों को पूरा करने के लिए जून में ही सरकार को अब दूसरी बार कर्ज लेना पड़ रहा है। इसके लिए सरकार बाजा़र का दरवाज़ा खटखटाएगी।

दरअसल इस माह निर्माण कार्य से जुड़े विभागों को राशि आवंटित करना है। यह इसलिये कि कई जरुरी निर्माण कार्य बारिश से पहले कराने का दबाव लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पर अधिक है। इसी कारण इन विभागों से से राशि की मांग लगातार आ रही है। लोक निर्माण विभाग में तो कई ठेकेदारों ने अघोषित रूप से काम बंद कर दिया है। वे काम जो पहले ही करा दिये गये हैं, लेकिन अब तक भुगतान नहीं होने से करोड़ों के भुगतान अटके हैं। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग में ही 150 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान अटके पड़े हैं। भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों ने नये निर्माण कार्यों को रफ्तार नहीं दे पा रहे हैं। वहीं कुछ माम���ों में तो काम ही रोक दिया गया है। ऐसे हालात में सरकार पर दबाव है कि वह बारिश से पहले वे जरुरी काम को पूरा करायें, जिससे कि आने वाले समय में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इधर कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए का आदेश जारी होने के बाद एक बार फिर सरकार के खजाने पर दबाव बढ़ गया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News