मध्य प्रदेश सफारी सुयश के साथ, यू ट्यूब पर दिखेंगे बाधवगढ़ के दिलचस्प नज़ारे

भोपाल। दुनिया भर में मध्य प्रदेश टाईग स्टेट के लिए जाना जाता है। देश-विदेश से यहां पर्यटक आते हैं और लंबे समय तक प्रदेश के घने जंगलों में सफारी के लिए जाते हैं। लेकिन इन सबका मज़ा आप घर बैठे भी अब ले सकत हैं। प्रदेश के सुयश केशरी यूट्यूब पर लेकर आ रहे हैं मध्य प्रदेश सफारी सीजन। इस सीजन में वह प्रदेश के बांधवगढ़ से लेकर तमाम नेशनल पार्क के नज़ारे अपने कैमरे से दुनिया भर तक पहुंचाएंगे। सुयश ने वल्ड वाइड फंड फॉर नेचर के साथ यह सीरीज़ शूट की है। आपको बता दें सुयश प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस आईसीपी केशरी (एसीएस) के बेटे हैं। 

सुयश ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी देते हुए बताया कि, ‘ सफारी विद सुयस सीजन-1 के लिए वह काफी उत्साहित हैं। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ की सीरीज़ पांच भागों में यू ट्यूब पर लान्च की जाएगी। इस सीरीज़ में बांधवगढ़ के टाइगरों पर केंद्रिय रहेगी। इसमें खास तौर से सोनो नाम की सेरनी पर यह फिल्म तैयार की गई है। हर शुक्रवार को एक एपिसोड जारी किया जाएगा।   ‘


About Author
Avatar

Mp Breaking News