कांग्रेस के ये दो उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं अयोग्य, ये है बड़ा कारण

These-two-candidates-of-the-Congress-can-be-declared-ineligible

भोपाल। विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन खर्च का सही ब्यौरा नहीं देना कांग्रेस के दो उम्मीदवारों को भारी पड़ सकता है। चुनाव आयोग उनकी उम्मीदवारी निरस्त कर सकता है। ऐसे में वे अगला विधानसभा चुनाव लड़ने के लिये अयोग्य भी घोषित हो सकते हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में पन्ना विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे शिवजीत सिंह भैया राजा और रैगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार रही कल्पना शर्मा के खिलाफ शिकायत की गई थी कि उन्होंने निर्वाचन व्यय का जो लेखा पेश किया है, उसमें उन्होंने चुनाव आयोग से जानकारी छिपाई है। उन्होंने जो खर्च किया है, उसका सही ब्यौरा आयोग को पेश नहीं किया। इस संबंध में लिखित शिकायत प्रमाण के साथ की गई थी, जिसके बाद आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है। मामले को लेकर चुनाव आयोग ने दोनों ही उम्मीदवारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 14 मई को जारी किया गया है। यदि नोटिस का संतोषप्रद जवाब नहीं मिला तो चुनाव आयोग उनकी उम्मीदवारी निरस्त भी कर सकता है। ऐसे में वे अगला विधानसभा चुनाव लडऩे के लिये अयोग्य घोषित हो जाएंगे। यहां बता दें कि दोनों ही क्षेत्रों में कांग्रेस की उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में पराजित हो गई थीं।


About Author
Avatar

Mp Breaking News