MP: हनी ट्रैप में फंसा जवान, PAK को लीक की खूफिया जानकारी

Avatar
Published on -
army-clerk-detain-by-MP-ats-in-mahow

भोपाल। पाकिस्तान के लिए जसूसी करने का एक और मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश के महू से एक जवान को एटीएस ने हिरासत में लिया है। सेना का कहना है कि आरोपी सैनिक खूफिया सैन्य जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था। पुलिस जवान से पूछताछ कर रही है। वहीं, अफसर इस मामले को हनी ट्रैप से जुड़ा बता रहे हैं। 

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान भरतीय आर्मी के जवानों को हनी ट्रैप में फंसाने की कोशिश करता रहा है। पूर्व में भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। इंटरनेट के जरिए जसूसी की खबरें भी सामने आई हैं। पाक के द्वारा लगातार फर्जी आईडी के जरिए भारतीय खूफिया तंत्र में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी और मिलिट्री इंट���लिजेंस से मिली जानकारी के एमपी की एटीएस टीम ने जसूसी के शक में हिरासत में लिया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News