मंत्रियों के बंगलों पर लग रही तबादले करवाने वालों की भीड़, भोपाल पहली पसंद

bhopal-become-first-choice-for-transfer-in-mp-

भोपाल। कांग्रेस सरकार आने के बाद से लगातार प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। विपक्षा भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हावी है। हाल ही में प्रदेश में नई तबादला नीति जारी की गई है। इसके तहत जुलाई तक प्रदेश में 50 हजार तबादले होना है। राजधानी भोपााल में मंत्रियों और राजनेताओं के बंदलों के बाहर लंबी लंबी लाइनें लग रही हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तबादले की चाह रखने वाले मनचाही रकम तक देने के लिए तैयार हैं। 

स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम और स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के बंगलों पर सबसे ज्यादा भीड़ दिखी। महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल के यहां भी जमघट लग रहा है। खबर है कि उनका स्टाफ दूरदराज तबदाले के लिए आए कर्मचारियों के आवेदन लेता रहा है। मंत्रालय में भी आज कल चहलपहल बढ़ गई है। मंत्रियों के कक्ष के बाहर लोग घूमते दिख रहे हैं। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News