अनूठी पहल: अब धर्म स्थानों से हरियाली का संदेश

bhopal-commissioner-initiative-for-plating

भोपाल। संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में प्रशासन एक नया प्रयोग करने जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए भोपाल की संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने निर्देश दिए हैं कि सभी धर्म स्थलों पर अब पूजन सामग्री के साथ साथ  पौधे भी उपलब्ध होंगे। धर्म स्थलो पर आने वाले लोग  इन पौधों को रियायती दरों पर खरीद कर लगा सकेंगे। इसके साथ-साथ संभागायुक्त ने यह भी निर्देश दिए हैं कि अब किसी भी नई खदान के क्षेत्र में प्रति हेक्टेयर सौ  वृक्ष लगाना खदान मालिक के लिए आवश्यक होगा। इन स्थानों पर वाटर रिचार्जिंग से भी पर्याप्त इंतजाम करना आवश्यक होगा। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि बंद हो चुकी खदानों के क्षेत्रों में भी व्यापक वृक्षारोपण किया जाए। साथ ही राजगढ़ ,रायसेन,सीहोर, विदिशा और भोपाल जिले के सभी सरकारी बिल्डिगो जैसे थाने,  स्कूल, आंगनवाड़ी व सभी कार्यालयों में वृक्षारोपण एक वृहद अभियान के रूप में चलाया जाएगा। समाज को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करने और सहभागिता के लिए भी व्यापक तौर पर अभियान चलाया जाएगा। सांची के सभी स्टालो पर रियायती दरों में पौधे उपलब्ध कराकर वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम भी किया जा रहा है। संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने सभी सरकारी विभागो के समन्वय से और निजी संस्थाओ के माध्यम से इस बार भोपाल को पुरानी पहचान “हरा भोपाल-ठंडा भोपाल”दिलाने का लक्ष्य रखा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News